Government Degree College , Chaukhutia, Almora

राजनीति विज्ञान विभाग

 

सन् 2001 से राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया, अल्मोड़ा में शुभारम्भ के साथ ही राजनीति विज्ञान विषय की शुरुआत हुई। स्नातक स्तर पर ही यह विषय पढ़ाया जाता है। छात्राओं का लोकप्रिय व पसंदीदा विषय रहा है अतःलिये इस विषय “विषयों” की संख्या सबसे अधिक रहती है। इसका प्रमुख कारण विद्यार्थियों की इस विषय पर गहरी रुचि एवं राजनीति विज्ञान विषय में समय-समय पर आयोजित प्रतियोगिता एवं व्याख्यानों की विशेष भूमिका है।

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अति महत्वपूर्ण बनाते हुए कहा जा सकता है कि विद्यार्थियों हेतु विभिन्न विषयों को सरल एवं रुचिकर बनाते हुए पठन-पाठन का प्रयास किया जाता है ताकि विद्यार्थियों में विषय के प्रति अभिरुचि हो।

राजनीति विज्ञान विभाग का प्रयास है कि आधुनिकता से भी विद्यार्थियों को दूर नहीं रखा जाए। विद्यार्थियों को समय-समय पर काउंसलिंग कार्यशाला के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जाता रहा है, जिनके सकारात्मक परिणामस्वरूप महाविद्यालय के अपने विद्यार्थियों का चयन विभिन्न विभागों में हुआ है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूलतत्व लागू पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा पर विशेष सामाजिक, आर्थिक एवं गुणवत्तायुक्त आधारित शिक्षा हेतु विभाग विशेष रूप से प्रयासरत है। विभाग द्वारा ऑन-लाइन के अलावा भी अनुशासनात्मक कार्य के तहत सेमिनार आयोजित के साथ ही पठन सामग्री उपलब्ध करायी जाती है।

पाठ्यक्रम के अलावा विभाग द्वारा समय-समय पर स्वच्छता क्रियाओं के माध्यम से भी विद्यार्थियों में व्यक्तिगत एवं समूहगत विकास हेतु विभागीय गतिविधियाँ जैसे – भाषण, निबंध, पोस्टर, स्लोगन, व्याख्यान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।

“खुला संसद” एवं “संविधान दिवस” जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र छात्राओं में भारतीय राजनीति एवं संवैधानिक गतिविधियों के प्रति जागरूक करने का प्रयास विभाग द्वारा सदैव ही किया जाता है।

S.No.NameDesignationMobile No. Email id
1.Jyoti RanaAssistant Professor[email protected]