Government Degree College , Chaukhutia, Almora

राजनीति विज्ञान विभाग

अगस्त 2001 से राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया, अल्मोड़ा में शुभारम्भ के साथ ही राजनीति विज्ञान विषय की शुरुआत हुई। चूँकि प्रारंभ से ही यह विषय छात्र/ छात्राओं का लोकप्रिय चयनित विषय रहा है  इसलिए इस विषय में विद्यार्थियों की संख्या सबसे अधिक रहती है। जिसका प्रमुख कारण विद्यार्थियों की इस विषय पर गहरी रुचि एवं राजनीति विज्ञान विषय में समय-समय पर  कार्यरत प्राध्यापकगण के  कुशल मार्प्रगदर्तिशन और नवाचार  आधारित आकर्योषक शिक्गिषण शैली की विशेष भूमिका रही है।

विद्यार्थियों के कक्षा अध्यापन को अधिगम पूर्ण बनाने हेतु कक्षामें वातावरण को सहभागी एवं सजीव बनाये रखते हुए सरलता के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाने का प्रयास किया जाता हैं ताकि उनका ज्ञान  स्थायी एवं व्याहारिक हो|

राजनीति विज्ञान विषयप्रतियोगीपरीक्षाओं के दृष्टिकोण से भी अति महत्वपूर्ण हैइस हेतु छात्र-छात्राओं को समय-समय पर काउंसलिंग कक्षाओं के माध्यम से मार्गदर्शनकिया जाता रहा हैजिसके सकारात्मक फल स्वरुप महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों का चयन विभिन्न विभागों में हुआ है|

वर्तमान समय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत लागू पाठ्यक्रम संचालित है जिसमें समावेशी न्यायसंगत और गुणवत्ता आधारित शिक्षा पर बल दिया गया है| पाठ्यक्रम को सरल, सुगम और अधिगम पूर्ण बनाने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अतिरिक्त कक्षाओं के साथ ही पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध कराई जाती है |

पाठ्यक्रम के इतर विभाग द्वारा समय-समय पर अनेक क्रियाओं के माध्यम से भी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के चौमुखी विकास हेतु विभागीय प्रतियोगिताओं जैसे भाषण, निबंध, पोस्टर,स्लोगन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है |

युवा सांसद एवं संविधान दिवस जैसे कार्यक्रमों का आयोजनकर छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक राजनीति एवं संसदीय राजनीति गतिविधियों के ज्ञान से अवगत कराने के प्रयास हेतु विभाग सदैव ही तत्पर रहता है |

S.No.NameDesignationMobile No. Email id
1.Jyoti RanaAssistant Professor[email protected]