Government Degree College , Chaukhutia, Almora

हिंदी विभाग

राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया, अल्मोड़ा की स्थापना, 10 अगस्त 2001 में स्नातक स्तर पर हुई। जिन सात विषयों के रूप में महाविद्यालय स्थापना हुआ, हिंदी उनमें एक रहा है। 2001 के स्थापना वर्ष पर हिंदी विभाग नियमित रूप से संचालन डॉ॰ एकराम अली खुसरो खान के निर्देशन में चल रहा है। हिंदी भाषा भारत की ही नहीं, अनेक प्रमुख लेखकों भाषा भी है। यह भाषा भारत की स्वाभाविक सोच और गौरवशाली सांस्कृतिक परंपराओं की धोतककर्त्री है।

वर्तमान समय में हिंदी विभाग में तीन प्राध्यापक कार्यरत हैं। (डॉ॰ दिनेश चन्द्र सिंह – विभागाध्यक्ष), डॉ॰ शीलू और श्रीमती शाह। तीनों प्राध्यापक शिक्षण की विभिन्न तकनीकों के माध्यम से अध्ययन कार्य कर रहे हैं। सन्दर्भ पाठ्यक्रम की विधार्थियों के रुचिकर और सरल ढंग से पढ़ाया जाता है, कि विधार्थी सुनुश्रवण और समझबूझ सकें। उपलब्ध पुस्तकों से उन्हें अतिरिक्त अध्ययन के लिए प्रेरित किया जाता है। विद्यार्थियों के चिंतन और आत्ममंथन क्षमता के विकास के लिए विभाग निरन्तर कार्य कर रहा है। योग्यताओं विकास के द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को प्रखर बनाने के लिए विभाग कटिबद्ध है।

विभाग द्वारा प्रत्येक सत्र में हिंदी दिवस, प्रमुख साहित्यकारों से संबंधित दिवस तथा विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रम – काव्यपाठ, निबंध-लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। विभागीय गतिविधि के इस जीवंतप्रवाह से विधार्थी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं।

स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अन्तर्गत – हिंदी साहित्य का इतिहास, निबंध काल-धाराएं, प्राचीन-मध्यकालीन हिंदी, काव्य-शास्त्र, लोक साहित्य, मानविकी लेखन एवं हिंदी नाटक, निबंध-विन्यास, कार्यशाला इत्यादि पढ़ाया जाता है। बी॰ए॰ एवं एम॰ए॰ स्नातक से शोधोपाधि अध्ययन कार्य में भी विभाग विधार्थियों को संलग्न करता है। विभागाध्यक्ष डॉ॰ शीलू के निर्देशन में शोधोपाधि के लिए योग्य छात्र शोध विभाग के निर्देशन में विभिन्न पत्रिकाओं में शोध-लेख प्रकाशित करने के लिए प्रेरित किए जा रहे हैं।

S.No.NameDesignationMobile No. Email id
1.Aipin Singh ChauhanAssistant Professor[email protected]
2.Dr. SheelaAssistant Professor[email protected]
3.Ms. Priti ShahAssistant Professor[email protected]