Government Degree College , Chaukhutia, Almora

हिंदी विभाग

राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया, अल्मोड़ा की स्थापना, 10 अगस्त 2001 में स्नातक स्तर पर हुई। जिन सात विषयों के रूप में महाविद्यालय स्थापना हुआ, हिंदी उनमें एक थी। 2001 में स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी विषय विधिवत रूप से संचालित हैं| वर्तमान में सुचारू रूप से कक्षाएँ चल रही है|   हिंदी आज भारत की ही नहीं, अपित प्रमुख वैश्विक भाषा भी है। यह भाषा भारत की स्सोवाधीनता संग्राम और गौरवमई सांस्कृतिक परंपरा को द्योतित करती है।

वर्तमान समय में हिंदी विभाग में तीन प्राध्यापक कार्यरत हैं, जिसमे श्सिंरी एपिन सिंह ( विभागाध्यक्ष), डॉ॰ शीला और प्रीति शाह हैं। सभी प्राध्यापक शिक्षण की विभिन्न तकनीकों के माध्यम से अद्ध्यापन कार्य कर रहे हैं। सम्बंधित पाठ्यक्रम को विधार्थियों के मध्य इस प्रकार से पढ़ाया जाता है, कि विधार्थी स्राजनशील और रचनात्मक बनें। अनुसंशित पुस्तकों से उन्हें जोड़ने का प्रयास किया जाता है। विद्यार्थियों के विशलेषण और आत्मलोचानात्मक क्षमता के विकास के लिए समयनुसार अनेक प्रकार की गठविधियाँ विभाग के द्वारा होती रहती हैं। 

विभाग द्वारा प्रत्येक शैक्षिक सत्र में हिंदी दिवस, प्रमुख साहित्यकारों से संबंधित दिवस तथा विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रम – काव्यपाठ, निबंध-लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। विभागीय परिषद् की इन  प्विरतियोगिताओं  में विद्यार्थी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं।

स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अन्तर्गत – हिंदी साहित्य का इतिहास, विविध काव्य-धाराएं, प्हिंरयोजनमूलक हिंदी, कथा- साहित्य, लोक साहित्य, माइनर इलेक्टिव तथा  हिंदी भाषा- विज्ञानं,  काव्यशास्त्र आदि पढ़ाया जाता है। बी॰ए॰ पंचम,छठे सत्र में सर्वे/ लघुशोध अध्ययन कार्य में भी विभाग विधार्थियों को संलग्न करता है। विश्डॉवविद्यालय द्वारा डॉ शीला के निर्देशन हेतु दो शूधार्केथी पीएचडी के लिएआवंटित हुए हैं|  विभाग के  तीनो प्मेंराध्यापक सेमिनार में प्रतिभाग करते हैं और शोध- पत्रों को  प्रकाशित करने के लिए उन्मुख हैं।

S.No.NameDesignationMobile No. Email id
1.Aipin Singh ChauhanAssistant Professor7618175547[email protected]
2.Dr. SheelaAssistant Professor9058387767[email protected]
3.Ms. Priti ShahAssistant Professor8800403782[email protected]